जामिया फायरिंग पर भड़के अनुराग कश्यप, कहा- ‘सरकार ही आतंकवाद पैदा कर रही है’

नई दिल्ली: जामिया विश्वविद्यालय (Jamia) के बाहर CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक नाबालिग (jamia firing gopal) ने अचानक प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी।इस घटना में एक छात्र में गोली लग गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पूरा देश दिल्ली पुलिस को कोस रहा है। वहीं बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी इसकी निंदा की है।

IMDb पर 'छपाक' को 4.6 रेटिंग पर आया दीपिका का रिएक्सन, कहा- उन्होंने रेटिंग बदली हैं मेरा मन नहीं

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किया । उन्होंने लिखा कि ‘यह सरकार साफ़ साफ़ कह रही की जय श्रीराम और भारत माता की जय बोल के , हिंदुत्व के नाम ओर जो चाहे करो , मारो , काटो , हम कुछ नहीं होने देंगे । अब ही शक है की सरकार और पार्टी ही आतंकवाद पैदा कर रहे हैं ?’

बता दें दिल्ली के जामिया नगर इलाके में गुरुवार को एक नाबालिग हवा में पिस्तौल लहराकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों के बीच शामिल हो गए था। इसके बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दिल्ली पुलिस भी वहीं मौजूद थी लेकिन किसी ने उसे रोकने की जहमत नहीं दिखाई। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।

👉Check Out Here - Latest Update Entertainment News in Hindi