IND vs NZ: भारत की खराब शुरूआत, दूसरे सेशन तक खो दिए 4 विकेट

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड ( New Zealand ) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ( Indian Team ) की शुरूआत बेहद खराब रही है। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शुरूआती झटके लग चुके हैं। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 135 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। पृथ्वी शॉ ( Prithvi Shaw ), मयंक अग्रवाल ( Mayank Aggarwal ), कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) और अजिंक्य रहाणे ( Ajinkya Rahane ) पवेलियन लौट चुके हैं। फिलाहल क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

फ्लॉप रही पृथ्वी शॉ-मयंक अग्रवाल की जोड़ी

आपको बता दें कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलिलमयन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और 30 के स्कोर पर ही मयंक अग्रवाल के रूप में पहला झटका टीम को लगा। मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट ने मयंक अग्रवाल को आउट किया। इस तरह एकबार फिर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की जोड़ी फ्लॉप रही। हालांकि पृथ्वी शॉ ने 54 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन लंच से पहले पृथ्वी शॉ भी अपना विकेट गंवा बैठे। पृथ्वी को जैमीसन ने आउट किया।

दो बदलाव के साथ उतरे हैं विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में दो बदलाव के साथ उतरे हैं। चोटिल इशांत शर्मा की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को मौका दिया गया है, जबकि आर अश्विन की जगह रवींद्र जड़ेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। एजाज पटेल की जगह तेज गेंदबाज नील वैगनर को मौका मिला है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुका है भारत

आपको बता दें कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से पिछड़ चुकी है। भारत के पास इस मैच को जीतकर सीरीज में सिर्फ बराबरी करने का मौका है। वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। वहीं, टेस्ट सीरीज से पहले हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में कीवी टीम ने भारतीय टीम का सफाया किया था, जबकि 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड को क्लीवन स्वीप किया था।

Check Out Here - Daily Update Latest Cricket News in Hindi